खेत में बकरी के जाने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट, इलाज के दौरान एक की मौत, गांव में पुलिस फोर्स तैनात
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- बीते दिन शुक्रवार को कोल्हुई थाना क्षेत्र के जंगल गुलरिहा गांव में खेत में बकरी के जाने पर दो पक्षों में मारपीट हो गया था। जिसमे कुल दोनो पक्षों से महिला बच्चो समेत कुल आठ लोग घायल हो गए थे। जिनको इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया। जहां एक पक्ष के राकेश मौर्य को गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिए थे। जहां रविवार को सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। यह खबर सुनते ही गांव में मातम की स्थिति हो गई और मृतक राकेश मौर्य के परिजनों का रो-रो का बुरा हाल है। मौत की खबर मिलते ही सीओ अनुज कुमार सिंह व कोल्हुई थाना के प्रभारी दिनेश कुमार फोर्स के साथ गांव में रहने पहुंच गए। सीओ फरेन्दा अनुज कुमार सिंह ने बताया की खेत में बकरी चली गई थी जिसको लेकर दो पक्षों मे मारपीट हो गया था दोनो पक्षों के खिलाफ सम्बन्धित धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। आज एक पक्ष के राकेश मौर्या का बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दुःखद मुत्यु हो गई है। मुकदमे में धारा 304 आईपीसी की बढ़ोतरी करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल